डीएम व एसपी ने यातायात माह का किया उद्घाटन
डीएम व एसपी ने यातायात माह का किया उद्घाटन
उप्र बस्ती जिले में पूरे नवंबर भर चलने वाले यातयात जागरूकता माह की मंगलवार को शुरुआत हुई। पहले दिन शास्त्री चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने फीता काटकर अभियान का उद्घाटन किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
डीएम व एसपी ने कहा कि नवंबर माह में आम लोगों को यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जाएगा। लेकिन जरूरी यह है कि हम एक दिन, एक माह के बजाय हर दिन को यातायात जागरूकता की नजर से देंखे। खुद नियमों का पालन करने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कहा कि पुलिस कर्मियों को सबसे पहले अपने घर व परिवार के लोगों से यातायात नियमों का पालन कराने का संकल्प लेना चाहिए। इसके साथ ही हर किसी को यातायात माह के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का अगर हर कोई पालन करता है तो सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकती है। अक्सर हादसों में यह देखने को मिलता है कि हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाने के चलते सिर में गंभीर चोट आती है, जिससे जान का खतरा बढ़ जाता है। सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आमजन को जागरूक करते हुए बताया है कि ऐसे लोगों को हर साल गुड समेरीटन नाम से पुरस्कार भी गणतन्त्र दिवस की परेड में दिया जाता है। इस दौरान रोड सेफ्टी के तहत ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने व अन्य यातायात नियमों के अनुपालन में सहायक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की बात कही गई। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी आलोक प्रसाद, एआरटीओ पंकज सिंह, कोतवाल शशांक शेखर राय, प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह ने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी वर्ग से जुड़े संभ्रांत लोगों ने प्रतिभाग किया।