सीएम योगी से मिली सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक श्रीमती रश्मि शुक्ला अवस्थी
सरहद से सटे गांवों की तस्वीर बदलने पर मुख्यमंत्री किए सराहना
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली, श्रीमती रश्मि शुक्ला अवस्थी ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान सशस्त्र सीमा बल की तरफ़ से सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सरहद से सटे गांवों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सीमा बल की तरफ से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा प्रदेश सरकार उनके कार्यों को आगे बढाने में मदद करेगी।