बार-बार बहन की शादी तोड़वाने से नाराज देवर ने रेता था भाभी का गला
बार-बार बहन की शादी तोड़वाने से नाराज देवर ने रेता था भाभी का गला
उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानांतर्गत सेमरा में महिला का गला रेत कर हत्या उसके देवर ने की थी। बार-बार बहन की शादी तोड़वा देने से नाराज होकर उसने ऐसा कदम उठाया था। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अजय कुमार यादव ने हंसिया से गला रेत कर इलायची देवी की हत्या की थी। उसे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हंसिया और खून से सना कपड़ा जली अवस्था में बरामद कर लिया गया।एएसपी के अनुसार वारदात के बाद छानबीन में जुटी पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही थी। रुधौली पुलिस का शक मृतका के पट्टीदारी के देवर अजय कुमार पर तब गया, जब उसकी हथेली पर लगी चोट नजर आई। घटना के बाद पंचनामे से लेकर अंतिम संस्कार में सबसे आगे नजर आ रहे आरोपी अजय के एक हाथ की मुठ्ठी हमेशा बंद रहती थी। यह देख जब पुलिस ने उसकी मुठ्ठी खुलवाई तो उसमें जख्म दिखा। इसके बारे में जब पुलिसिया पूछताछ शुरू हुई तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि मृतका इलायची देवी (50) रिश्ते में उसकी भाभी लगती थीं। उसकी पांच बहनें हैं, जिनकी शादी तलाश रहा था। उसकी मानें तो तीन बार ऐसा हो चुका था, जब उसने अपनी बहन की शादी तय की, लेकिन इलायची देवी ने वर पक्ष को बहनों व मेरे खिलाफ भड़का कर शादी को तोड़वा दिया। इस बात की खुन्नस काफी दिनों से उसके मन में थी। घटना के बाद 18 मार्च को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपने खेत की निगरानी करने गया था। बगल में इलायची देवी अपने खेत में मौजूद थी। आरोपी के अनुसार उनके खेत के पास पहुंचते ही इलायची देवी उसे अपशब्द कहते हुए ताना मारने लगी। विरोध किया तो एक ईंट फेंककर मारा, जो सरसो की झाड़ में अटक गया। इसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और ईंट के टुकड़े को लेकर उसकी तरफ दौड़ा और ईंट से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गिर पड़ी। इसके बाद वह उठने की कोशिश करने लगी तो मैंने उनके हाथ से हंसिया छीनकर उनके गले को रेत दिया। इस दौरान हुई छीनाछपट्टी में मृतका के दाएं हाथ की चार उंगुली भी कट गई थीं। गले से निकला खून मेरे पहने हुए शर्ट व लोवर पर लग गया था, जिसे बिना किसी को बताए घर लेकर आ गया। रात में गांव के बाहर पुआल में लपेट कर शर्ट व लोवर को जला दिया था। पुलिस ने जले हुए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। इस मौके पर सीओ रुधौली प्रीति खरवार व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौजूद रहे।