होली पर मुंबई से बनारस को चार मार्च को चलेगी विशेष गाड़ी, अभी बुक कराएं टिकट

रांची-बलरामपुर-रांची होली विशेष गाड़ी का संचलन 6 मार्च को होगा

वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01467/01468 *लोकमान्य तिलक टर्मिन-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष गाड़ी* का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 मार्च,2023 को तथा बनारस से 05 मार्च,2023 से एक फेरे के लिये किया जायेगा । इस विशेष गाड़ी में यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा ।
01467 लोकमान्य तिलक टर्मिन-बनारस टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 04 मार्च,2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 12.55 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खण्डवा से 21.40 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 11.50 बजे छूटकर बनारस 16.05 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 01468 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 05 मार्च,2023 को बनारस से 18.10 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी से 21.47 बजे, मानिकपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन सतना से 01.05 बजे, मैहर से 01.22 बजे, कटनी से 02.20 बजे, जबलपुर से 03.40 बजे, पिपरिया से 05.37 बजे, इटारसी से 08.00 बजे, खण्डवा से 11.25 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक रोड से 17.00 बजे तथा कल्याण से 19.50 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20.50 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

 

वाराणसी 02 मार्च, 2023; रेलवे प्रशासन द्वारा होली में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 08183/08184 रांची-बलरामपुर-रांची होली विशेष गाड़ी का संचलन रांची से 06 मार्च, 2023 को तथा बलरामपुर से 08 मार्च, 2023 को 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
08183 रांची-बलरामपुर होली विषेष गाड़ी 06 मार्च, 2023 को रांची से 20.30 बजे प्रस्थान कर खडगपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन टाटानगर से 00.06 बजे, पुरूलिया से 01.50 बजे, भोजूडीह से 02.50 बजे, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गोमो से 04.25 बजे, कोडरमा से 05.37 बजे, गया से 07.07 बजे, सासाराम से 08.22 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 10.25 बजे, वाराणसी से 11.55 बजे, मऊ से 13.40 बजे, भटनी से 14.50 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, गोरखपुर 18.00 बजे, आनन्दनगर से 18.47 बजे, सिद्धार्थनगर से 19.09 बजे, बढ़नी से 19.50 बजे तथा तुलसीपुर से 20.53 बजे छूटकर बलरामपुर 22.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 08184 बलरामपुर-रांची होली विषेष गाड़ी 08 मार्च, 2023 को बलरामपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर तुलसीपुर से 22.10 बजे, बढ़नी से 23.00 बजे, सिद्धार्थनगर से 23.49 बजे, दूसरे दिन आनन्दनगर से 00.52 बजे, गोरखपुर से 02.20 बजे, देवरिया सदर से 03.27 बजे, भटनी से 03.55 बजे, मऊ से 05.10 बजे, वाराणसी से 07.35 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 08.25 बजे, सासाराम से 09.27 बजे, गया से 11.05 से बजे, कोडरमा से 12.27 बजे, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गोमो से 14.08 बजे, भोजूडीह से 15.12 बजे, पुरूलिया से 16.10 बजे, टाटानगर से 18.20 बजे तथा खडगपुर से 20.55 बजे छूटकर रांची 23.15 बजे पहुंचेगी ।
इस विषेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button