जम्मू के नरवाल इलाके में डबल धमाके करने वाला आतंकी आरिफ गिरफ्तार, निकला सरकारी कर्मचारी
#Jammu जम्मू के नरवाल इलाके में डबल धमाके करने वाला आतंकी आरिफ!
रियासी से गिरफ्तार आरिफ एक सरकारी कर्मचारी है और लश्कर-ए-तैयबा संगठन का सक्रिय आतंकवादी है। जो रियासी निवासी कासिम और उसके चाचा कमरदीन के इशारे पर काम कर रहा था, दोनों अभी पाकिस्तान में हैं। आरिफ ने कबूला कि वो तीन आईईडी विस्फोट की घटनाओं- शास्त्री नगर, कटरा और 21 जनवरी को नरवाल की घटना में शामिल था।