काशी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का श्रीगणेश
वाराणसी। एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत शनिवार को मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल परिसर से हुई। अभियान का शुभारंभ शहर दक्षिणी के विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर विधायक डाॅ तिवारी ने बताया कि 30 अप्रैल तक इस अभियान को 11 विभागों के समन्वय से निरंतर चलाया जायेगा। अभियान दो चरणों में चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य टीम क्षेत्रवार सक्रिय रहने के साथ मरीजों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित व हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन करेगी।