गोण्डा में ट्रक व पिकप की चपेट में आकर दो युवकों की मौत 

 

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने बल्ली लगा सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन कई थानो के पुलिस के साथ बुलानी पडी पीएसी

 

 

गोण्डा। परसपुर-करनैलगंज मार्ग पर ग्रामीण बैंक के पास पिकअप की टक्कर से गिट्टी  लदे ओवरलोड ट्रक के नीचे आये दोनो युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है गुस्साए ग्रामीणो ने सड़क पर बल्ली रखकर घंटो मार्ग जाम कर शव को सड़क पर रखकर प्रर्दशन किया है स्थिति बिगड न जाये इसको लेकर मौके पर कई थाने की पुलिस के साथ पीएसी बुलानी पडी है उसके उपरांत पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पतिवार को परसपुर – करनैलगंज  मार्ग पर सुबह के लगभग साढे दस बजे के

बलत्थर गांव के ग्रामीण बैंक के पास चकरौत गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर ललित 19 निवासी बिहुरी गोसाई पुरवा व राजकुमार 26 वर्ष पुत्र राम  निवासी ककरहा पहुंचते कि परसपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप अपने आगे जा रहे गिट्टी लदे ट्रक को ओवर टेक करते वक्त बाइक सवार दोनों युवक पिकअप के चपेट मे आने के ट्रक के नीचे आ गये गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि राजकुमार ट्रक से घसीटता हुआ करीब 100 मीटर तक आगे चला गया।जिससे गिट्टी लदे ट्रक संख्या UP45T1679के नीचे आने से दोनो युवको के शरीर के चिथड़े चिथडे हो गये। जब तक कोई समझता कि पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया ।ग्रामीण दौडते की ट्रक चालक भी ट्रक छोड़कर फरार हो गया।पुलिस के आने मे देरी से ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर बली लगा मार्ग जाम कर दिए।

पुलिस पहुंची तो ग्रामीण पिकअप व चालक की गिरफ्तार की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे इस बीच सीओ करनैलगंज नवीना शुक्ला भी मौके पर कई थानो की फोर्स लेकर पहुंच गयी लेकिन ग्रामीण कुछ मानने को तैयार नही थी। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से बात कर मौके पर पीएसी बुलाना पडा उसके उपरांत काफी मान मनौवल के बाद घंटो चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दोनो मृतक युवको के परिजनो से लिखित तहरीर लेने के उपरांत शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

Back to top button