डॉ. आरआर द्विवेदी स्मृति छात्रवृत्ति स्थापित करने के लिए बीएचयू को मिला दस लाख रुपये का प्रतिदान

चिकित्सा विज्ञान संस्थान में स्नातक विद्यार्थियों के लिए स्थापित की जाएंगी दो छात्रवृत्तियां

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के स्नातक विद्यार्थियों के लिए दो छात्रवृत्तियां स्थापित करने हेतु बीएचयू को दस लाख रुपये की दान राशि प्राप्त हुई है। इस दानराशि का चेक स्वर्गीय डॉ. राधा रमन द्विवेदी की पत्नी श्रीमती कृष्णा द्विवेदी व परिवार के सदस्य़ों द्वारा कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन को सौंपा गया। डॉ. आर. आर. द्विवेदी तकरीबन दो दशक तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं देने के पश्चात वर्ष 1990 में सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्होंने चिकित्सा विज्ञान संस्थान में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्य किया और उसके बाद प्रिवेन्टिव एवं सोशल मेडिसीन विभाग में संकाय सदस्य के रूप में सेवाएं दीं। कुलपति प्रो. जैन ने श्रीमती कृष्णा द्विवेदी द्वारा डॉ. राधा रमन पर लिखित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। श्रीमती कृष्णा द्विवेदी के साथ उनके पुत्र प्रो. एस. के. द्विवेदी, विभागाध्यक्ष, हृदय रोग विभाग, केजीएमयू, उनकी पुत्री श्रीमती शिप्रा चतुर्वेदी व दामाद राकेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलगुरू प्रो. वी. के. शुक्ला, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस. के. सिंह, डीन (रीसर्च), आईएमएस, प्रो. अशोक कुमार, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. ए. के. त्रिपाठी तथा संयुक्त कुलसचिव मनोज पाण्डेय उपस्थित रहे।

Back to top button