काशी में होने वाले काशी तमिल समागम कार्यक्रम के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरान आने वाले संतों, श्रद्धालु व आमजन के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें आने वाले संतों वह तमिल क्षेत्र के लोगों का स्वागत भव्य रूप से किया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस दौरान आने वाले लोगों के लिए जहां डमरू वादन कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, वही पुष्प वर्षा और स्वस्तिवाचन का भी आयोजन होगा। समागम में आने वाले सदस्यों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है, उनके लिए अलग मार्ग से लेकर मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने तक की व्यवस्था की गई है, यही नहीं पूरे एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग तिथियों पर लगभग 250 की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे। जिनके आने-जाने स्वागत सत्कार और पूरे धाम के बारे में जानकारी देने के लिए मंदिर के अलग-अलग अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर अलग अलग टीम को लगाने के लिए योजना तैयार किया गया है। इस निरीक्षण के दौरान डीसीपी सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश मिश्रा डिप्टी कलेक्टर श्री कर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।