नगर पंचायत बनकटी से उर्मिला देवी व बभनान से प्रबल मालानी ने अध्यक्ष पद की ली शपथ

नगर पंचायत बनकटी से उर्मिला देवी व बभनान से प्रबल मालानी ने अध्यक्ष पद की ली शपथ

उप्र बस्ती जिले की नगर पालिका परिषद और नौ नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का दो दिवसीय शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन बनकटी और बभनान के अध्यक्षों और सभासदों को एसडीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
डीएम प्रियंका निरंजन की ओर से नामित मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर ने बनकटी में और एसडीएम हर्रैया में बभनान में शपथ दिलाई। एसडीएम सदर विनोद कुमार पान्डेय ने बीजेपी की नवनिर्वाचित नपं बनकटी चेयरमैन उर्मिला देवी समेत 15 वार्ड सभासदो मुनिराज, बाबूराम चौधरी, प्रमिला देवी, हफीज, श्यामसुंदर, लवकुश, मालती देवी, विद्या देवी, शबनम बानो, रिंकू देवी, निर्मला देवी को स्थानीय सीडीए एकेडमी मथौली, बनकटी के परिसर में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ई. अरविन्द पाल ने शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया। शपथ समारोह के बीजेपी जिला प्रमुख महेश शुक्ला, आलम चौधरी, अश्वनी उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी जि.प.स, अरुणा पाल, राधेश्याम पांडेय, रामचरण चौधरी, विवेकानंद शुक्ला, रमेश अग्रहरी, रोली सिंह, मनमोहन तिवारी, जगदम्बा शुक्ल, कुमकुम भारती, अखिलेश शुक्ला, बाबूराम चौधरी आदि मौजूद रहे। संचालन अखिलेश शुक्ल और रविचन्द्रन पाण्डेय ने किया।

बीजेपी के नवनिर्वाचित नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष प्रबल मालानी और चुने गए 15 सभासदों सुल्ताना खातून, प्रीति कुमारी, वंदना, शमशेर सिंह, सुनीता, बैजनाथ,मंसाराम, अमीरुउल्लाह, स्कंद कुमार शुक्ल, अखिलेश शर्मा, माला देवी, विनय कौशल, विष्णु कसौधान, आशीष कुमार को शपथ दिलाई। कार्यक्रम को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्र नाथ तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में ईओ बभनान रमेश कुमार गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।इस मौके पर विनोद सिंह, प्रशांत पटेल, आनंद सिंह कलहंस, शेखर चौधरी, रोली सिंह जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, रामबली चौधरी, श्रीप्रकाश गुप्ता, रामसागर कसौधन, शंकर महेश्वरी, संजय महेश्वरी, शिशिर गुप्ता, अर्पित जायसवाल, मुकेश जायसवाल, अंकित जायसवाल, विवेक सिंह, विजय सिंह, नितेश सिंह आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष प्रबल मालानी

Back to top button