आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर 35 पंचायत सहायकों को नोटिस
आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर 35 पंचायत सहायकों को नोटिस
उप्र बस्ती जिले में सल्टौआ ब्लाक के बीडीओ अनिल कुमार यादव ने आयुष्मान कार्ड बनाने मे लापरवाही बरतने पर पचांयत सहायकों को नोटिस जारीकर स्पष्टीकरण मांगा है। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 35 पंचायत सहायक के ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनवाने के कार्य में रूचि नही ले रहे है। जिसमें ग्राम पंचायत आमा द्वितीय के रुपेश चौधरी,औड़जगंल की लक्ष्मी देवी,बनरही जगंल की पिकीं पासवान,बासापार रोली शुक्ला,बसडीला की संध्या चतुर्वेदी,बसडिलिया के अब्दुल अहमद,बेलहसा के शिव प्रकाश चौधरी,बेतौहा के शैलेश कुमार,भादीखुर्द शालिनी गौतम,विशुनपुर के रवि वर्मा,चौकवा के सुनील कुमार ठाकरे,चेतरा की प्रियंका यादव,छनवतिया की पूजा चौधरी,दसिया की रिचा पाडेंय,देईपार के राहुल कुमार,एकडेगवा की साधना चंद्रा,घूरहूपुर की रुपम सिंह,गोरखर के जितेंद्र प्रसाद वर्मा , हरदिया की भाग्यलक्ष्मी सहित 35 पंचायत सहायको को दो दिनो मे स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। सही जबाब न देने पर विभगीय कार्रवाई किया जायेगा।