जौनपुर के होटल में पुलिस की छापेमारी, कई लड़कियां हिरासत में
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज में स्थित होटल गौतम बुद्ध में आज पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और कई लड़कियों को हिरासत में ले लिया है। नगर के अतिव्यस्तम इलाके में ओलन्दगंज मार्किट के बीच स्थित भाजपा नगर कार्यालय से सटे एक होटल में चल रहे देहव्यापार का जिला प्रशसन और पुलिस टीम ने किया है पर्दाफाश। मौके से कई युवक, युवतियों को किया गया है गिरफ्तार।
दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई से अपने होटलों अनैतिक कार्य कराने वाले होटल मालिकों में मचा है हड़कम्प। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था, इसी बीच नागरिकों ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि गौतमबुद्ध होटल में अनैतिक देहव्यापार का धंधा चल रहा है जिससे शहर का माहौल दूषित हो रहा है। शिकायत मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ होटल में पहुंचकर छापेमारी की तो तीन युवतियां एक कमरे में बैठी मिली व तीन अलग अलग कमरों में आपत्ति जनक हालात में युवक युवतियां मिली। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद युवतियों के बारे में मुकदमा लिखा जा रहा है, इसमें एक की उम्र कम लग रही थी उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।