एप पर हाजिरी के विरोध में ज्ञापन
एप पर हाजिरी के विरोध में ज्ञापन
उप्र बस्ती जिले में आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ की जिला इकाई ने बुधवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ वीके श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर अटेंडेंस एप का प्रयोग करने में असमर्थता जताई है। आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ज़ब तक स्पष्ट दिशा निर्देश मोबाइल, सिम व नेटवर्क आदि समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक क़ोई भी चिकित्सा अधिकारी इस एप का प्रयोग कर पाने में असमर्थ हैं l इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र बहादुर चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. रमाकांत द्विवेदी, महिला उपाध्यक्ष डॉ. कल्पना, सचिव डॉ. प्रदीप पाल, उपसचिव डॉ. बालकृष्ण यादव, महिला उपसचिव डॉ. शबनम, डॉ. इंद्रेश कुमार, डॉ. इंद्र बहादुर, डॉ. रवींद्र, डॉ. कृष्णा, डॉ. नीरा, डॉ. असीम खान व डॉ. अर्चना आदि मौजूद रहीं।