अंधकार से निकलने का नाम शिक्षा है:मोहम्मद आरिफ खान 

अंधकार से निकलने का नाम शिक्षा है:मोहम्मद आरिफ खान

गोण्डा । भारतीय संस्कृति मे नारी को देवी कहा गया।ऐसे मे बेटियो की सुरक्षा सुनिश्चित होना चाहिए।पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाया है।

शहर के एम्स इंटरनेशनल इन्टर कालेज के वार्षिकोत्सव में पहुंचे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि अंधकार से निकलने का नाम शिक्षा है। जहां विद्या होती है वही लक्ष्मी आती है। विद्वान को सम्मान पूरी दुनिया मे मिलता है।शिक्षा न देने वाले देश के गद्दार है।हर दिन ज्ञान नही प्राप्त करते है समय नष्ट कर रहे है।देश का पतन ज्ञान न बाटने से हुआ है।भारत देश की पहचान सरस्वती के उपासक के रूप मे होती है।भारतीय संस्कृति में नारी को देवी कहा गया है। देश

में भ्रूण हत्या पूर्णतया बंद होनी चाहिए ।पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया है आज बेटिया हर क्षेत्र मे आगे बढ रही है।भारत ज्ञान प्रधान देश है।वार्षिकोत्सव में राष्ट्रगान सहित राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो को विद्यालय के बच्चो ने प्रस्तुत किया गया मनमोहक झाकियो को देखकर राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान भावुक हो गये।

Back to top button