उड़ीसा में रेल दुर्घटनास्थल का दौरा करने कुछ देर में जा सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। उड़ीसा में हुए रेल हादसे में घायलों से मिलने और घटनास्थल का दौरा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में दिल्ली से रवाना होंगे। पीएम के पहले रेल मंत्री मौके पर पहुँचे। आपस में लड़ीं और फंसी हुईं बागियों के बीच से निकलते हुए रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 241 लोगों की मृत्यु हुई है। लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओड़िसा में घटनास्थल का दौरा करेंगे। वह घायल लोगों से भी अस्पताल में मिलेंगे।
PM Narendra Modi will go to Odisha today. First, he will visit the site of the accident in Balasore and then he will visit the hospital in Cuttack: Sources