परिवार वाद से हटकर सबका भला सोंचती है भाजपा: बृजेश पाठक

परिवार वाद से हटकर सबका भला सोंचती है भाजपा: बृजेश पाठक

बांदा। संयुक्त मोर्चा और प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुये प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा और अन्य पार्टियां परिवाद चलाती हैं। सारा फायदा परिवार वाद के खाते मे जाता रहा है। परन्तु भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों, कमजोरों, और समाज के हर तबके का भला सोंचती है। मोदीराज मे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज गरीबों को उपलब्ध हुआ। पक्के मकान भी गरीबों को सुलभ हुये । अन्य तमाम विकास योजनाओं का लाभ भी आमजन को विना किसी भेदभाव के मिला। हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने की हर संभव कोशिस की गयी। यही वजह है कि आज हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बांदा सदर विधानसभा के अन्तर्गत संयुक्त मोर्चा एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन के आयोजन मे भाग लेने आये थे। इस सम्मेलन का उद्देश्य केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को आमजनमानस तक पहुॅचाने का था। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुये बताया कि जहां मोदी सरकार के पहले गरीब परिवारों को इलाज हेतु दर-दर भटकना पडता था। पैसे के अभाव में उनकी जमीन सम्पत्ति आदि तक बिक जाती थी। वहीं अब मोदी सरकार देश के दस करोड लोगो को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से आज देश के गरीब लोगो को पक्की छत उपलब्ध हो सकी है। हर घर शौचालय योजना के माध्यम से बहू-बेटियों को बाहर शौच जाने से निजात मिल सकी है। मुफ्त राशन योजना से अब कोई भी गरीब देश के अन्दर भूख से नहीं मरता है न ही वह राशन के लिए किसी पर आश्रित हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि उ0प्र0 देश के अन्दर अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे औरअन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य है। जल्द ही उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था 1 टिलियन हो जायेगी जो कि देश की अर्थ व्यवस्था का 20 प्रतिशत हिस्सा होगा।
बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में बांदा सदर विधानसभा में किये विकास कार्याे का उल्लेख किया। सदर विधायक ने कहा कि जो बुन्देलखण्ड एक समय पर गरीबी एवं बदहाली का प्रतीक था वहीं मोदी सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड को प्राथमिकता पर लेते हुये हर घर नल जैसी महत्वकांक्षी योजना लागू करके घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुॅचाने का कार्य किया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे जैसे बडे प्रोजेक्ट देकर इस क्षेत्र को भी औद्योगिक क्रान्ति से जोडने का कार्य किया। अटल जी की महत्वकांक्षी योजना केन-बेतवा गठजोड की भी शुरूवात हो गयी है। इसके पूर्ण हो जाने से हजारो हे0 सिंचित भूमि किसानों को कृषि के लिए उपलब्ध हो जायेगी।
सम्मेलन मे भाजपा जिलाध्यच्छ संजय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती ंिसह, महिला मोर्चा अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सन्तोष नायक, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, जगराम सिंह चौहान, राजकुमार राज, प्रेमनारायण द्विवेदी, पंकज रैकवार, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ सहित सैकडों नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button