संतकबीर नगर- आदर्श नगर पंचायत बेलहर कला के सभागार में बोर्ड की पहली बैठक हुई

कुल 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव हुआ पारित

संतकबीरनगर। आदर्श नगर पंचायत बेलहर बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से नगर के विकास के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। महिला सभासदों के साथ उनके प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहाकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रता रहने के बाद भी नहीं मिला है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने की दिशा में नगर पंचायत बोर्ड को कार्य करना चाहिए। नगर पंचायत स्वच्छता के साथ-साथ सरकार के जरिये संचालित योजनाएं नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक गरीब मजलूम निराश्रित परिवार को मिले। इस दिशा में जनप्रतिनिधि होने के तौर पर हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र निषाद ने कहाकि नगर पंचायत बेलहर कलां के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। जिससे इस नगर पंचायत का नाम जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी हो। उन्होंने कहाकि नगर पंचायत में नाला, सड़क, पानी व अन्य कार्यो के लिए कुल दस करोड़ रुपये प्रस्ताव पारित हुआ है। इस रकम से विकास कार्य तेजी के साथ कराया जाएगा। ईओ अमित सिंह ने आये हुए अथितिथो का आभार जताया ,इस दौरान सभासद निरंकार मिश्र, दिलीप, दीनानाथ चौधरी, विजय साहनी, लक्मण निषाद, मोहम्मद समीर, सुभद्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button