UPSSSC परीक्षा देने वालों के लिए वाराणसी प्रयागराज के बीच चल रही आज से विशेष गाड़ी
वाराणसी ; उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के बनारस-प्रयागराज रामबाग स्टेशनों के मध्य एक जोड़ी परीक्षा विशेष गाड़ी सं-05113/05114 का संचलन 26 एवं 27 जून,2023 को निम्नानुसार किया जाएगा।
बनारस-प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी सं-05113 बनारस स्टेशन से 05:30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 08:30 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी सं-05114 प्रयागराज रामबाग से 18:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20:55 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।