पैरामेडिकल और एएनएम कोर्स के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी मुकदमा दर्ज

पैरामेडिकल और एएनएम कोर्स के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में पुलिस ने डी फार्मा, एएनएम और अन्य कोर्स की फर्जी मार्कशीट देने व मान्यता दिलाने के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे में नामजद तीनों आरोपितों को पूर्व में ही कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय का कहना है कि मुकदमे से संबंधित उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

क्षेत्र के कृष्ण कुमार चौधरी एक इंटर कॉलेज चलाते हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि डी फार्मा, एएनएम और जीएनएम कोर्स की मान्यता दिलाने के नाम पर रामआशीष यादव निवासी रकसा थाना लालगंज बस्ती, विनोद यादव निवासी बरेली और स्वतंत्र श्रीवास्तव निवासी उरई जालौन ने कई शिक्षण संस्थाओं का ऑनलाइन व ऑफलाइन ब्योरा दिखा कर अपने झांसे में फंसा लिया। इसके बाद छात्र- छात्राओं का एडमिशन कराने के लिए तीनों के खाते के अलावा उनके बताए खाते में करीब 38 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया। रामआशीष और विनोद यादव ने पूछने पर बताया कि छात्रों का एडमिशन ओम सांई कॉलेज ऑफ फार्मेसी उड़ीसा, जयपुरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी उड़ीसा के अलावा भवानी पटना कॉलेज ऑफ साइंस उड़ीसा में करा दिया गया है। कुछ छात्रों का इनरोलमेंट और प्रवेश पत्र भेज दिया गया। कोतवाली में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज के खुलासे और तीनों आरोपितों का नाम सामने आने के बाद कृष्ण कुमार चौधरी ने तहरीर पुलिस को सौंपी।

Back to top button