106 लोगों ने भारतीय अवाम पार्टी की सदस्यता ली

106 लोगों ने भारतीय अवाम पार्टी की सदस्यता ली

*सुभाषवादी विचारधारा से तेजी से जुड़ रहे युवा*

वाराणसी, 01 अगस्त। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों पर चलने वाली भारतीय अवाम पार्टी ने सुभाषवादी विचारधारा से आम जनमानस को परिचित कराने और देश की आजादी में नेताजी के योगदान के बारे में बताने के लिए एक माह का सदस्यता अभियान शुरू किया है। साकेत नगर के शीतला माता मंदिर परिसर में भारतीय अवाम पार्टी ने आजाद हिन्द शिविर लगाकर 106 लोगों को जनपदीय परिषद का सदस्य बनाया।

इस अवसर पर भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने कहा कि पार्टी सुभाषवादी विचारधारा से 1 लाख लोगों को जोड़ेगी। देश के अंदरूनी गद्दारों से जंग लड़ने के लिए घर–घर नेताजी सुभाष की विचारधारा पहुंचनी चाहिए। वाराणसी के 200 स्थानों पर आजाद हिन्द शिविर लगाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

सदस्यता अभियान में अफरोज खान, अजीत सिंह टीका, फिरोज खान, अभय राम दास, सुधांशु, दीपक, रमन, तबरेज शामिल थे।

Back to top button