काशी हिन्दू विश्वविदियालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दूसरी सूची जारी
काशी हिन्दू विश्वविदियालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दूसरी सूची जारी
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दूसरी सूची जारी कर दी गई है। दूसरी सूची के अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों को उनके पोर्टल पर लिंक उपलब्ध हो गया है, जिसके माध्यम से वे अपने पाठ्यक्रम की फीस जमा कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी 14 अगस्त 2023 सायं 5.59 तक फीस जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की केन्द्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया के आने वाले चरण अब सुचारू रूप से चलेंगे क्योंकि अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म में की गई त्रुटियों के कारण उत्पन्न हुई आंकड़ों संबंधी चुनौतियों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी – एनटीए के साथ मिलकर सुलझा लिया गया है।
प्रो. राकेश रमन ने कहा कि पहले चरण की सूची जारी होने के पश्चात अनेक अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि वे मेरिट के अंक पाने के पश्चात भी अपने पंसद के पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इन विषयों को केन्द्रीय प्रवेश समिति काफी गहनता से देखा, तथा ये पाया कि अनेक अभ्यर्थियों ने बीएचयू के पंजीकरण फॉर्म में अपनी एनटीए की नामांकन संख्या गलत दर्ज की थी। इस वजह से कम्प्यूटराइज़्ड सिस्टम ने आंकड़ों का मिलान न होने के कारण आवंटन प्रक्रिया में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया। इस संबंध में केन्द्रीय प्रवेश समिति ने अभ्यर्थियों के ईमेल का मिलान कर ये सुनिश्चित किया कि योग्य अभ्यर्थी आवंटन प्रक्रिया में शामिल हो पाएं। बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी पाए गए जिनके ई-मेल का भी मिलान नहीं हो पा रहा था। ऐसे में केन्द्रीय प्रवेश समिति ने एनटीए के आंकड़ों के माध्यम से प्रत्येक अभ्यर्थी की जन्मतिथि तथा एनटीए नामांकन संख्या का मिलान कर सुनिश्चित किया कि योग्य अभ्यर्थी प्रवेश के अवसर से वंचित न रह जाएं। सभी अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे प्रवेश सूचना विवरणिका को सावधानी से पढ़ लें तथा विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल bhuonline.in को नियमित रूप से देखते रहें।
जनसम्पर्क अधिकारी