सहकारी गन्ना विकास समिति बभनान की बैठक में उठा कमीशन का मुद्दा

किसानों का शोषण कर रहे अधिकारी- विनोद सिंह

उप्र बस्ती जिले में बभनान सहकारी गन्ना विकास समिति की सामान्य निकाय की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष प्रीती सिंह ने किया। बैठक में गन्ना सर्वे में खामियां, खाद के नाम पर जबरिया वसूली, सदस्यता शुल्क मनमाने ढंग से लेने व घटतौली का मुद्दा छाया रहा। बैठक में खामियों को दूर करने के लिए व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ने वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद सिंह ने कहा कि पूर्व निर्धारित सामान्य निकाय की बैठक से ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह गैर हाजिर हैं। आलम यह है कि गन्ना किसानों का सदस्यता शुल्क 221 रुपये है जबकि किसानों से जबरिया 1000 से 1200 रुपये की वसूली कराई जा रही है। अनुदान की राशि उसी किसान को दी जाती है जो किसान अनुदान की 50 प्रतिशत राशि ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक को वापस कर दे। वर्ष 2019 से ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक बभनान में जमे हैं, जो सभी भ्रष्टाचार की जड़ हैं। किसान सकल नरायण सिंह ने कहा कि केवल पौधे का सर्वे होना था लेकिन चीनी मिल कर्मचारियों की ओर से पौधा और पेड़ी का सर्वे किया गया। इस मौके पर गन्ना समिति सचिव उपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र त्यागी, दिनेश शंकर मिश्र, सत्य नरायण पटेल, गुरुचरण, बृजभवन, श्याम बहादुर सिंह, आशीष सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल गोड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button