बीएसए के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षको रोका वेतन, खामिया मिलने पर प्रधानाध्यापको से स्पष्टीकरण
बीएसए के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षको रोका वेतन, खामिया मिलने पर प्रधानाध्यापको से स्पष्टीकरण
उप्र बस्ती जिले में बीएसए अनूप कुमार ने सोमवार को राज्य परियोजना कार्यालय के निदेश पर परिषदीय स्कूलो का चलाया। निरीक्षण अभियान में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित करके जिले के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण में विद्यालयों में कई खामिया मिली और कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। बीएसए ने शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है। वही कई स्कूलो में शिक्षक डायरी संदर्शिका का उपयोग नही कर रहे है। निपुण तालिका, एमडीएम पंजिका अपूर्ण मिली। तथा शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनओ को विद्यालयों की ओर से पूर्ण नही कराया गया । जिसको लेकर प्रधानाध्यापक से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया। अनुपस्थित शिक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा ,अनुदेशक शालिनी सिंह, शिक्षामित्र रघुपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरनपुर, प्राथमिक विद्यालय मितईपुर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। वही संविलियन विद्यालय मिश्रौलिया में एमडीएम मीनू के अनुसार नही बन रहा था ।
बीएसए अनूप कुमार ने बताया अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए कार्रवाई के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि 31 अक्टूबर तक सघन निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। बिना किसाी सूचना के अगर शिक्षक अनुपस्थित मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।