टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजने का भंडाफोड़,आरोपी फरार

टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजने का भंडाफोड़,आरोपी फरार

उप्र बस्ती जिले विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ट्रवेल एजेंट ने टूरिस्ट वीजा देकर दुबई भेज दिया। 20 फरवरी 2023 को कलवारी थानाक्षेत्र के शंकरपुर के एक व्यक्ति टूरिस्ट वीजा पर दुबई पहुंचे धर्मेंद्र एजेंट की बताई कंपनी में गए तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया। ऐसे में वापस लौटने के लिए घर से रुपये मंगवाना पड़ा। डीएम के आदेश पर कलवारी पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। एजेंट फरार बताया जा रहा है। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में धर्मेंद्र कुमार निवासी शंकरपुर थाना कलवारी ने लिखा है कि उसकी दोस्ती रमेश चंद्र निवासी ओठगनपुर कला थाना नगर के साथ हो गई थी। संबंध अच्छा होने के कारण रमेश चंद्र उसको बेरोजगार देखकर 14 जनवरी 23 की शाम को उसके घर पहुंचा। कहा कि उसने अपने ट्रैवेलिंग एजेंसी से कई लोगों को विदेश भेजा है।धर्मेंद्र को विश्वास में लेकर उसने 55 हजार रूपये की मांग की। भरोसा करके धर्मेंद्र ने 19 जनवरी को 30 हजार रुपये रमेश के खाते में भेज दिए। 25 हजार रुपये 26 जनवरी को गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में नकद दिया। उसके दिए गए टूरिस्ट वीजा पर धर्मेंद्र दुबई पहुंच गया। उसके बताए गए कंपनी में गया तो वहां यह कह कर वापस कर दिया गया कि हम किसी रमेश को नहीं जानते। वह दुबई से वापस घर आने के बाद रमेश चंद्र से पैसे मांगा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा और कहां यहां से भाग जाओ। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में आरोपी के विरुद्ध केस पंजीकृत किया गया है

Back to top button