गैर इरादतन हत्या में फरार चल रहे झोलाछाप डाक्टर गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या में फरार चल रहे झोलाछाप डाक्टर गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नेउरी रामबक्श चौराहे पर स्थित झोलाछाप डाक्टर को गैर इरादतन हत्या तथा मेडिकल कमीशन एक्ट मामले में परशुरामपुर पुलिस ने रविवार को मखौड़ा से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्घ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था आरोप है कि झोलाछाप डाक्टर प्रदीप वर्मा की नेउरी रामबक्श में क्लीनिक है। क्षेत्र के धर्मपुर निवासी सोमई चौहान अपने लड़के भाष्कर चौहान 13 को 29 अक्टूबर को दवा कराने प्रदीप वर्मा की क्लीनिक पर ले गये। आरोप है कि गलत दवा तथा इंजेक्शन देने के कारण भाष्कर की मृत्यु हो गयी थी। सोमई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। एसएचओ परशुरामपुर अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।