बीएसएफ के 32 वें महानिरीक्षक के रूप में सूर्यकांत शर्मा ने संभाला पदभार
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल के 32 वें महानिरीक्षक के रूप में सूर्यकांत शर्मा ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया । सूर्यकांत शर्मा बीएसएफ एसटीसी बैकुंठपुर से स्थानांतरित होकर उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में पदस्थापित हुए है। बीएसएफ की ओर से इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, सूर्यकांत शर्मा ने बीएसएफ में बतौर सहायक कमांडेंट दिनांक एक अक्टूबर 1987 को ज्वाइन किया था।
उन्होंने बीएसएफ में अपने 35 वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्हें बीएसएफ में अनेक पदों पर कार्य करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पालन किया है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें बल मुख्यालय के द्वारा वर्ष 2011 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमएस) और वर्ष 2017 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) से सम्मानित किया जा चुका है। कहा जा रहा है की फ्रंटियर मुख्यालय उत्तर बंगाल महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अपने बहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा और भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुस्तैदी से देश की सुरक्षा में अपना योगदान देता रहेगा। उत्तर बंगाल से लगी बांग्ला देश की सीमा पर पशु तस्करी समेत कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते है। इतना ही नहीं बंगाल में सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों से जूझने के लिए कई बार राजनीतिक रस्साकशी से भी बीएसएफ के जवानों और अधिकारियो को होना होता है। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर सीमा की सुरक्षा करनी होगी।