संत शिरोमणि सदानन्द जी महाराज को “परमहंस” की शीर्ष उपाधि से किया गया सम्मानित

संत शिरोमणि सदानन्द जी महाराज को “परमहंस” की शीर्ष उपाधि से किया गया सम्मानित
सिलीगुड़ी: धनतेरस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को शीर्ष धर्म-संसद श्री बंगला जी दरवार में।धर्माचार्य, विद्वान, विदुषी, साधु संत और सैकड़ो सुंदरसाथ की उपस्थिति में संत शिरोमणि सदानन्द जी महाराज को “परमहंस” की शीर्ष उपाधि से सम्मानित किया गया। इस बात की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी समेत पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और बिहार सीमावर्ती पहाड़ और भूटान।क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सिलीगुड़ी प्रणामी मंदिर में भी भक्तो में अपार खुशी छाई हुई है। इस विशिष्ट कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु सुंदर साथ ने भागीदारी कर इस अमूल्य पल के साक्षी बने।श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई पटेल, उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा, सचिन अभय शर्मा, न्यासी चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, राकेश कुमार शर्मा, तिलक राज शर्मा, रंजीत शर्मा, प्रमोद शर्मा, दिनेश शर्मा के साथ-साथ महाप्रबंधक देशभूषण शर्मा व उप प्रबंधक आशीष शर्मा द्वारा इस धार्मिक आयोजन के लिए तत्परता से लगे रहे। मालूम हो की श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट, श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम, पन्ना के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक भागवत भास्कर, संत शिरोमणि सदानन्द जी महाराज को उनके द्वारा किये जा रहे अनवरत निस्वार्थ जनकल्याण, आत्मजागरण, संत समाज के अग्रगण्य सम्माननीय महाराज श्री को श्री प्राणनाथ जी के आशीर्वाद सह उनके स्वस्थ और आनन्दमय भावी जीवन हेतु हार्दिक मंगलकामनाएँ समर्पित की है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button