साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में राज्य महिला आयोग की सदस्य समेत छह घायल
साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में राज्य महिला आयोग की सदस्य समेत छह घायल
उप्र बस्ती जिले के फोरलेन पर फुटहिया फ्लाईओवर के पास साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक्सयूवी कार बिजली के खंभे से जा टकराई। जिसमें सवार राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मल द्विवेदी (58) समेत पांच लोगों को चोटें आ गईं। चपेट में आकर साइकिल सवार भी घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मल द्विवेदी रविवार को तड़के अपनी एक्सयूवी कार से लखनऊ से गोरखपुर के चरगवां स्थित अपने घर जा रही थीं। नगर थानाक्षेत्र के फुटहिया फ्लाईओवर के निकट एक साइकिल सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़कम के किनारे लगे खंभे से टकरा गई। हादसे में निर्मल देवी के साथ कार में मौजूद किरन मिश्रा पत्नी प्रेम मिश्रा निवासी नोनिया छापर थाना बरियारपुर देवरिया, ऊषा देवी पत्नी सुरचित द्विवेदी निवासी मिट्ठाबेल थाना ब्रम्हपुर गोरखपुर, आशुतोष निवासी चकराधूम थाना बरियारपुर देवरिया, गनर अंबर कुमार पटेल व चालक घायल हो गए। इसके अलावा नगर थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी साइकिल सवार विशाल भी को भी चोटें आईं