भगवान विष्णु के अनन्त शैय्या से जगते ही सारे मांगलिक कार्य शुरू

सिलीगुड़ी: देवउठनी एकादशी से विवाह, गृहप्रवेश आदि मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं। इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023, गुरुवार यानी कि आज है। इस तरह 23 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे और 15 दिसंबर 2023 को खत्‍म भी हो जाएंगे।
आज मंडप के निकट तुलसी जी को भी विराजित कर पूजन किया गया। गुरुवार को संध्या काल में मन्दिर में दक्षिण पूर्व कोने पर स्थित सत्यनारायण भगवान यानी भगवान विष्णु की प्रतिमा के समक्ष पंडित अभय झा की देखरेख में पूजन हुआ। शालग्राम भगवान को पंचामृत से स्नान कराकर उन्हें चंदन-तिलक किया गया। पुष्प-पान चढ़ाए गये। नैवेद्यम-फल का भोग लगाया गया।पंडित झा ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु के अनन्त शैय्या से जगते ही सारे मांगलिक कार्य शुरू हो गये। आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानि हरिशयनी एकादशी के दिन भगवान शयन पर चले गये थे। भाद्र शुक्ल एकादशी को भगवान ने करवट लिया जिसे पार्श्व परिवर्तनी एकादशी कहा जाता है। कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान शयन से उठे जिसे देवोत्थान या प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। महावीर मन्दिर में इस वार्षिक पूजन के आखिर में चौकी पर विराजमान भगवान शालग्राम को ईख-मंडप समेत तीन बार उठाकर उन्हें निद्रा से जगाया गया। पूजन के दौरान इन मंत्रों का प्रयोग किया गया- ब्रह्मेन्द्ररुद्रैरभिवन्द्यमानोभवान् ऋषिर्वन्दितवन्दनीयः।प्राप्ता तवेयं किल कौमुदाख्या जागृष्व जागृष्व च लोकनाथ।।मेघा गता निर्मलपूर्णचन्द्रशारद्यपुष्पाणि मनोहराणि।अहं ददानीति च पुण्यहेतोर्जागृष्व जागृष्व च लोकनाथ।।उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पते।त्वया चोत्थीयमानेन उत्थितं भुवनत्रयम्।।
ये मन्त्र इसी रुप में कमसे कम 1000 वर्षों से मिलते हैं।अनन्त भगवान के इस जागरण पूजन में पंडित अभय झा, अरविंद झा, संकेत झा, राजेश झा, संजय झा, अजय झा, के निर्देशन में पूजन संपन्न किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एकादशी व्रती भी सम्मिलित हुए। आखिर में उपस्थित भक्तों के बीच फल प्रसाद का वितरण किया गया। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button