हथियार लहराना महंगा पड़ा भारी शस्त्र लाइसेंस होगा रद्द होगा

हथियार लहराना महंगा पड़ा भारी शस्त्र लाइसेंस होगा रद्द होगा

उप्र बस्ती जिले में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नगरा बौड़िहार गांव में जमीन कब्जा करने के दौरान लाइसेंसधारी व्यक्ति को हथियार लहराना महंगा पड़ गया। पुलिस ने लाइसेंसधारी व्यक्ति को शांतिभंग तहत के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गांव के संतराम चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके खेत को जबरदस्ती बंदूक की नोक पर दबंगों द्वारा जोतवाया जा रहा था। मना करने पर उसे बंदूक से गोली मारने की धमकी देकर उसे मारा पीटा गया। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जनपद संतकबीरनगर के कोतवाली थानांतर्गत देवरी गांव निवासी बंदूक लाइसेंसी सुरेन्द्र, चकिया गांव निवासी वीरु उर्फ अजीत व पुरषोत्तम पता अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। एसओ कमलेश गौड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर उसका 151 में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी हथियार और कारतूस जब्त भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा प्रशासन से कर दी गई है। दबंगई करके जमीन कब्जा करने के दौरान बंदूक लेकर डराने धमकाने की घटना की जांच एसएसआई कन्हैया पाण्डेय की ओर से की जा रही है रहा था। प्रथम दृष्टया पता चला है कि वो बार-बार फायरिंग करने की बात कर रहा था। वह नगरा बौड़िहार गांव के एक व्यक्ति के निजी जमीन पर कब्जा करने को लेकर हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। गांव के संतराम चौधरी ने अपने निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत थाने पर की थी। इसी जमीन पर कब्जा करने को लेकर सुरेन्द्र हथियार लहरा रहा था।

Back to top button