Basti Nes:भाई की बरात जा रहे युवक की हादसे में मौत

Basti Nes:भाई की बरात जा रहे युवक की हादसे में मौत

उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के परसा-परशुरामपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े सात बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमें एक मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पैकोलिया थानाक्षेत्र के मुसही गांव निवासी 27 वर्षीय अरविन्द कुमार पाण्डेय पुत्र विजयनाथ पांडेय अपने चचेरे भाई शिवम पांडेय पुत्र रामसागर पांडेय के बरात जाने के लिए बृहस्पतिवार शाम को बाइक पर अपने चाचा अमर नाथ पांडेय को बैठाकर निकले। उन लोगों को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नाथपुर पांडेय निवासी शेषमणि पांडेय के यहां जाना था। शाम करीब 7.30 बजे सरैया तिराहे के करीब पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया और दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। एम्बुलेंस से आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया ले गये । जहां गंभीर हालत देख डाक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । अस्पताल पहुंचने से पहले ही अरविन्द पाण्डेय की मौत हो गयी। परिजन शव को घर ले आये और शुक्रवार को अयोध्या में सरयू तट उनके पिता ने दाह संस्कार कर दिया। मृतक की 27 वर्षीय पत्नी नेहा, चार वर्षीय पुत्री श्रेया व आठ माह के बेटे संस्कार पांडेय को देखकर लोगों के आंख में आंसू आ गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Back to top button