पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर गंदगी फैलाने पंर लगा 1850 यात्रियों पर जुर्माना

वाराणसी ;प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,पूर्वोत्तर रेलवे,गोरखपुर के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर नवसृजित यांत्रिक(Enhm) विभाग द्वारा वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों,खान-पान वेंडरों एवं रेलवे कैंटीन में गन्दगी से काम करने वाले कर्मियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत Enhm यांत्रिक के अंतर्गत आने वाले मंडल के स्टेशनों पर गंदगी फ़ैलाने वालों से जुर्माना भी वसूला गया है ।
इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत विगत माह मे वाराणसी मंडल ने कुल 1850 यात्रियों पर जुर्माना लगाकर रेल राजस्व के रूप में कुल रूपए 190350 /- वसूल किया गया I
उक्त अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर यांत्रिक(Enhm) श्री अलोक केशरवानी द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया I सम्मानित किये गए कर्मचारियों में श्री अमित कुमार मिश्रा स्वास्थ्य निरीक्षक / भटनी, श्री संजय कुमार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक / देवरिया सदर, श्री राधेश्याम रमण स्वास्थ्य निरीक्षक / सीवान, श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल /भटनी एवं श्री मन भरण, प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल /देवरिया सदर शामिल है I
ज्ञातव्य हो कि वरिष्ठ मंडल इंजीनियर यांत्रिक(Enhm) श्री अलोक केशरवानी के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित खान-पान स्टॉलों के वेंडरों, खाद्य पदार्थों को गन्दे पात्र में सजाकर बिना ढ़के बेचने वाले वेन्डरों,स्टेशन पर गन्दगी फ़ैलाने वाले यात्रियों,साफ-सफाई का ध्यान न रखने वाले स्टॉल संचालकों, स्टेशनों पर अन्यत्र लघुशंका अथवा अन्यत्र थूकने वाले लोगों को पकड़ कर चेतावनी दी जा रही है और पुनरावृत्ति करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है । पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने यात्रियों को स्टेशन पर साफ-सुथरा माहौल देते हुए प्रयास कर रहा है की यात्रियों को स्टेशनों के स्टॉलों पर हाइजेनिक खाना हाइजेनिक ढंग से प्राप्त हो सके। इसके अलावा स्टेशनों पर गन्दगी करने वाले यात्रियों जो पान खा कर साफ स्थानों पर थूकते हैं को पकड़ा गजा रहा है चेतावनी दी जा रही है और नहीं मानने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में साफ स्थानों पर पेशाब/शौच करके गन्दगी करने वाले व्यक्तियों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है।
मंडल प्रशासन की यात्रियों से अपील है की वे स्टेशनों एवं रेल परिसरों को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें,गन्दगी न करें,पीकदान में ही थूकें,लघुशंका/दीर्घशंका हेतु शौचालय का प्रयोग करें और कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें ।

 

Back to top button