Basti News:फर्जी कागजात पर भेजा दुबई एयरपोर्ट से लौटा वापस
Basti News:फर्जी कागजात पर भेजा दुबई एयरपोर्ट से लौटा वापस
उप्र बस्ती जिले में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। फर्जीवाड़े में नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उन लोगों ने पीड़ित को नौकरी का फर्जी पेपर थमा दिया। दुबई एयरपोर्ट पर हुई जांच में मामले का खुलासा होने पर एयरपोर्ट से बैरंग वापस कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर नगर बाजार पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक अन्य मामला छावनी पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।
नगर थानाक्षेत्र के भेलवल गांव निवासी हंसपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बक्सर गांव निवासी रूपचंद व राजेंद्र पता अज्ञात ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 88 हजार रुपये ले लिया। नौकरी के लिए लोगों ने फर्जी पेपर थमा दिया। वह पेपर लेकर जब वह दुबई एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां जांच में पेपर फर्जी पाया गया। एयरपोर्ट से ही उसे वापस कर दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छावनी क्षेत्र के मलौली गांव निवासी मुबारक अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि श्याम निषाद, उनके दामाद श्यामू निषाद, हरिहर प्रसाद निवासी मुकुंदपुर ने विदेश भेजने के नाम पर 3.70 लाख रुपये वसूल लिए।