मैनपुरी जिले में सड़क हादसे में चार की मौत
यूपी के मैनपुरी जिले में रविवार को कुर्रा थाना क्षेत्र मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही कार WB 02AQ 8880 ने खड़े ट्रक नंबर RJ 52 GA 9429 मे पीछे से टक्कर मार दी। घटना मे कार सबार चारों लोगों की मौके पर हुई मौत हो गयी। मृतक कोलकाता के रहने बाले बताये गये है। मृतकों के नाम की जानकारी नही हो सकी है।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। क्षतिग्रस्त वाहन को एक्सप्रेस वे से हटवाकर थाने मे पहुंचाया गया है।