गोण्डा में डेंगू के 6 नये मरीज मिलने से पीड़ितो की संख्या पहुंची 88 जिला अस्पताल का दौरा कर डीएम ने पीड़ित मरीजो का डीएम ने जाना हाल 

डीएम की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी कर इससे बचाव के बताये उपाय 

गोण्डा। जिले में डेगू मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है 6 नये मरीज मिलने डेंगू पीड़ित मरीजो की संख्या बढ़कर 88 पहुंच गई है। जिला अस्पताल में ओपीडी कक्ष से लेकर दवाई वितरण काउंटर पर मरीजों का तांता लगा रहता है। बढते प्रकोप को देखते हुए जिला अधिकारी डाक्टर उज्ज्वल ने जिला अस्पताल का दौरा कर भर्ती मरीजो का हाल जानने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जिले में जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी एवं पीएससी एवं प्राइवेट चिकित्सको के यहां वायरल बुखार को लेकर भीड लगी रहती है। जिला अस्पताल में ओपीडी कक्ष से लेकर दवाई वितरण काउंटर पर मरीजों का तांता लगा रहता है।

पंजीकरण से लेकर डाक्टर को दिखाने तक लोगों में मारामारी मची हुई है।जिला अस्पताल कर्मियों का कहना है कि बुखार से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए पीड़ित पहुंच रहे है। डाक्टरों ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद मरीजों को परामर्श दिए है। इनमें तमाम मरीजों के खून की भी जांच कराई गई। उधर, अस्पताल के मेडिकल वार्ड मरीजों से भरा है।

सोमवार देर शाम जिला अस्पताल में डीएम डाक्टर उज्ज्वल कुमार ने डेंगू को लेकर दौरा कर डेंगू वार्ड में पीड़ित भर्ती मरीजों  हाल जानने के बाद डॉक्टरों को जरूरी निर्देश है। जिला अस्पताल सोमवार को 6नए मरीज मिलने के बाद इसी के साथ जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 88 हो गई। मिले छः नये मरीज डेंगू वार्ड मे भर्ती है।

डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि डेंगू मच्छरों के जरिए फैलता है। समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है।

सीएमओ डा. रश्मि वर्मा ने बताया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जिले में सभी मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है।अभी ऐसी कोई मामला प्रकाश मे नही आया है जिसमे किसी पीड़ित को जान गवानी पडा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button