गोण्डा में फर्जी सांसद प्रतिनिधि बनकर धन उगाही करने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गोण्डा।उत्तर प्रदेश सरकार व हूटर लगे वाहन को पुलिस ने रोका तो उसमे बैठा व्यक्ति अपने आप को सासंद प्रतिनिधि व उपनिरीक्षक बताते हुए पुलिस पर धौस जमाने लगा कडाई से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी के दौराना तमाम फर्जी व कूटरचित दस्तावेज मिलने के बाद उसे पुलिस ने जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना वजीरगंज पुलिस क्षेत्र ने गस्त के दौरान ग्राम अचलपुर पेट्रोल पम्प के पास आई 10 कार संख्या UP47H3444 हूटर लाल नीली बत्ती लगा रोका जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था तो उसमे बैठा व्यक्ति अपने आप को सांसद प्रतिनिधि व उपनिरीक्षक बताते हुए धौंस जमाने लगा पुलिस ने आई कार्ड मांगा तो दिखाने मे असमर्थता जताई सक होने पर उसे थाने मे लाकर कडाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो0 इमरान निवासी ग्राम सादुल्लाह नगर थाना सादुल्लाह जनपद बलरामपुर बताया। वाहन के तलाशी में उसके पास से 22 अदद फर्जी विजिटिंग कार्ड, 01 अदद नकली पिस्टल, 02 अदद चन्दा रसीद की बुकलेट, 02 अदद लेटर पैड बुकलेट, 01 अदद पहचान पत्र उ0नि0, 07 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 i10 कार रजि-नं0 UP47H3444 हूटर लाल नीली बत्ती लगी हुई, 01 अदद पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी पहचान पत्र,पेन कार्ड, डेविट कार्ड आदि बरामदगी होने पर उसके द्वारा यह बताया गया। सांसद प्रतिनिधि व उपनिरीक्षक बनकर लोगो को गुमराह कर धन उगाही का कार्य करता है।
पुलिस फर्जी दस्तावेज बरामदगी के आधार पर जालसाजी व धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा ने बताया है की क्षेत्र मे बराबर यह सूचना मिल रही थी की एक व्यक्ति कार पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगाकर वाहन से घूम घूमकर विभिन्न स्थानो पर अपने आप विभिन्न पदो पर बताते हुए धौंस जमाते हुए ठगी का कार्य कर रहा है।जिसे गिरफ्तार कर जालसाज के पास से तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद कर जेल भेजा गया है।