तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, दो की मौत एक जख्मी

बहराइच जिले में मकर संक्रांति के दिन तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा दिया। दो की मौत एक जख्मी। बहराइच सीतापुर हाईवे पर घाघरा नदी पर बने चहलारीघाट पुल पर मकर संक्रांत के दिन पिकनिक मनाने गए तीन को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसा पुल पर फोटोशूट कराने के दौरान हुआ। घटना में एक बच्चे समेत दो की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।