बस्ती के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

बस्ती के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

उप्र बस्ती जिले में भाजपा ने गुरुवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कलस्टर प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी रहे। विधानसभा क्षेत्र के हर्रैया, कप्तानगंज, गायघाट, रुधौली में सभा हुई और कार्यालय का उदघाटन किया।कलस्टर प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष है। भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम सभी कार्यकर्ताओं को बस्ती में भाजपा की जीत के लिए कार्य करना है। भाजपा व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश इस मंत्र पर चलती है। देश में विपक्ष अपनी पहचान तथा विश्वसनीयता खो चुका है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी समझें। भाजपा में प्रत्याशी नहीं, पार्टी चुनाव लड़ती है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा बड़ी जीत प्राप्त करेगी। सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आम जनता में उत्साह है। इस मौके पर विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सेतभान राय केडी चौधरी ने अपने विचार रखे। पूर्व विधायक रवि सोनकर, राजेश पाल चौधरी, आनन्द सिंह, यशकांत सिंह, सुखराम गौड़, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक निषाद, नितेश शर्मा, दिलीप पांडेय,महेश शुक्ल, अंकुर वर्मा, गौरवमणि त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

Back to top button