टेंडर के खिलाफ सड़क बनाने के आरोप होगी जांच
टेंडर के खिलाफ सड़क बनाने के आरोप होगी जांच
उप्र बस्ती जिले के विक्रमजोत विकासखंड में पचवस हाईवे से चिरियहवा होते हुए सरसंडा गांव को जोड़ने वाली पिच सड़क को लेकर ग्रामीणों ने डीएम, प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री से शिकायत की है। सरसंडा निवासी अजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, दीपनारायण सिंह, भोला सिंह ने शिकायती पत्र में बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर हाईवे के पचवस पेट्रोल पंप से चिरियहवा गांव होते हुए सरसंडा सम्पर्क मार्ग को जोड़ने वाली लगभग दो किमी सड़क को दूसरी तरफ नटौवा गांव की तरफ मोड़ दिया गया। इस संबंध में लोकनिर्माण बस्ती के अधिशासी अभियंता केशवराव ने बताया कि सड़क टेंडर नोटिस और डीपीआर सर्वे के अनुसार बनेगा। इसमें संसोधन करने का अधिकार ठेकेदार को नहीं है। शिकायत की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।