बीएचयू के चार छात्रों को प्राक्टोरियल बोर्ड ने 14 दिन के लिए किया निलंबित
वाराणसी: कार्यालय कुलसचिव (शिक्षण) द्वारा सूचित किया गया है कि विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति की अनुशंसाओं के आधार पर कुलपति जी के आदेशानुसार वैभव कुमार तिवारी (शोध छात्र, पाली एवं बौद्ध दर्शन),मृत्युंजय तिवारी (शोध छात्र, हिन्दी विभाग), आशीर्वाद दुबे (एम.ए. अर्थशास्त्र, डीएवी, पीजी कॉलेज) को विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों से 14 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन कार्यालय कुलसचिव (शिक्षण) द्वारा 12 दिसंबर, 2022 को जारी आदेश की तिथि से प्रभावी होगा तथा इस अवधि के पश्चात स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। यह कार्रवाई दिनांक 21.07.2022 को केन्द्रीय कार्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में हुई घटना तथा पूर्व में हुई अन्य घटनाओं के संदर्भ में की गई है।
कार्यालय कुलसचिव (शिक्षण) द्वारा दिनांक 12.12.2022 को जारी आदेश के अनुसार श्री सुमित यादव (बी.ए.ऑनर्स, हिन्दी – कला संकाय) को भी 14 दिन के लिए विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई विभिन्न घटनाओं के संबंध में की गई है। विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति की अनुशंसा पर कुलपति महोदय द्वारा इस संबंध में आदेश पारित किया गया है।
कार्यालय कुलसचिव (शिक्षण) द्वारा दिनांक 12.12.2022 को जारी आदेश के अनुसार विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति की अनुशंसाओं के आधार पर कुलपति जी द्वारा श्री अविन्द्र राय (शोध छात्र, पाली एवं बौद्ध दर्शन) तथा श्री दुष्यंत चन्द्रवंशी (एम.ए. समाजशास्त्र, डीएवी पीजी कॉलेज) को चेतावनी पत्र जारी किया जा रहा है। यह कार्रवाई दिनांक 21.07.2022 को केन्द्रीय कार्यालय पर हुई घटना के संदर्भ में की गई है।