नव निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेज में आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत प्रत्येक दशा मे सुनिश्चित की जायः मुख्यमंत्री
आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु अभ्यार्थियों के दाखिले का कार्य शुरू किया जाय
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देशित किया है कि नव निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेज में आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत प्रत्येक दशा मे सुनिश्चित की जाय। उन्होंने जरूरी निर्माण कार्याे को त्वरित गति से संचालित कर प्रत्येक दशा में कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में सम्पन्न उच्च स्तरीय बैठक में इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेज में अब तक हुए निर्माण कार्याे की प्रगति समीक्षा की गयी। इस कार्य को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप युद्ध स्तर पर संचालित कर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है। निर्माण कार्यो से जुड़े अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि इंस्टीट्यूट के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता उच्चस्तरीय होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु अभ्यार्थियों के दाखिले का कार्य समय से सुनिश्चित किया जाय। निर्माणाधीन संस्थान के भवन में सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी अनिवार्य रूप से की जाए। शैक्षणिक व अन्य स्टाफ की व्यवस्था सहित प्रस्तावित कोर्सेस के लिये आवश्यक उपकरण आदि की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित की जाए।
बैठक में यह भी निर्देश दिये गये है कि इस कार्य से जुड़े अधिकारी नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज़ यूनिवर्सिटी (एन0एफ0एस0यू0) से समन्वय कर, एक दूसरे के यहां भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करे कि सभी निर्माण कार्य आवश्यकता के अनुरूप हांे ताकि बाद में उसमें संशोधन कर अनावश्यक समय व धन लगाने की जरूरत न पड़े।
इस अवसर पर गृह सचिव श्री बी0डी0 पाल्सन, विशेष सचिव गृह श्री राजेश राय, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा श्री मोहित अग्रवाल, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम सहित गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग व भवन निर्माण से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।