गाजियाबाद में रील बनाने के चक्कर में एक युवती व दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत
यूपी के गाजियाबाद जिले में गुरुवार को एब बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटकर एक युवती और दो युवकों की मौत हो गयी। यह सभी रेल पटरी पर रील बना रहे थे और ट्रेन नहीं देख पाए। रील बनाने के चक्कर में युवकों की जान जाने की यह पहली घटना नहीं है। एनसीआर में 2022 में एक दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों की मौत हो चुकी है।