मतदान के अंतिम समय में भाजपा टीएमसी समर्थकों में झड़प, एक भाजपाई गंभीर
सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में चल रहे शांतिपूर्ण मतदान के दौरान अंतिम समय में टीएमसी भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबर है। यह घटना एसएफ रोड स्थित हिंदी हाई स्कूल के सामने हुई है। घटना में भाजपा समर्थक राघव किला को बुरी तरह मारा पीटा गया है। उसे पहले जिला अस्पताल और बाद में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रेम अग्रवाल ऊर्फ लाला ने बताया की दरअसल दार्जिलिंग के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट शुक्रवार दोपहर सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 25 के एसएफ रोड स्थित हिंदी हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के दौरे पर पहुंचे।तभी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बिष्ट को घेर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तृणमूल का आरोप है कि बिष्ट ने दूसरे वार्ड के लोगों के साथ बूथ में घुसने की कोशिश किया। हंगामे के बीच राजू बिष्ट अकेले ही बूथ में प्रवेश किए। बाद में उनके बूथ से निकल कर जाने के बाद तृणमूल-भाजपा समर्थकों के बीच बकझक और हाथापाई शुरू हो गई। टीएमसी समर्थको की एक टीम ने वहां राघव किला जो उसी क्षेत्र का निवासी है को जमकर पिटाई कर दी। उसे जख्मी हालत में पहले जिला अस्पताल में ले जाया गया बाद में संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। स्थानीय भाजपा विधायक घायल का हालचाल जानने के बाद सभी प्रकार की सहायता का भरोसा दिलाया। मामले को बढ़ता देख पुलिस और केंद्रीय बल ने जवानों ने मोर्चा संभाला लिया। हालांकि बाद में विवाद थम गया है लेकिन माहौल अभी भी गरम है। रिपोर्ट अशोक झा