दुधवा टाइगर रिजर्व में मिली दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली
लखीमपुर खीरी।दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया – खीरी के अन्तर्गत किशनपुर रेंज की झादी ताल के आस – पास आज नेचर गाइड इन्द्रपाल व पर्यटक लक्ष्मीकान्त द्वारा रेस्टी स्पोटेड कैट को प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। डीडी दुधवा टाइगर रिजर्व डॉ रंगराजू टी ने बताया कि यह दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली है । इस बिल्ली को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग , पलिया – खीरी में वर्ष 2022 में आल इण्डिया टाइगर स्टीमेशन के दौरान किशनपुर रेंज में कैमरा ट्रैप के माध्यम से कई बार झादी ताल अलावा कई अन्य स्थलों पर भी देखा गया ।यह मुख्यतः भारत , श्रीलंका व नेपाल आदि देशों में पायी जाती है । इसे ICUN की Near threatened श्रेणी में रखा गया है । WPA की अनसूची- I में रखा गया है । जिसका संरक्षण यदि नही किया गया तो यह अति शीघ्र खतरे में पड़ सकती है । दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग , पलिया खीरी की किशनपुर रेंज में यह बिल्ली पाये जाने से यह स्पष्ट हो रहा है कि इस बिल्ली हेतु किशनपुर रेंज के लिये एक उपयुक्त व सुरक्षित वास स्थल है । यदि किसी के द्वारा विशेष प्रकार की बिल्ली कही देखी जाती है तो उसकी सूचना निकटवर्तीय वन विभाग के कार्यालय को अवश्य दें ।