तस्करी के सोना बिस्कुट सहित तस्कर गिरफ्तार
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240517-WA0022.jpg)
सिलीगुड़ी : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 61वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हिली-.के जवानों ने 1039.440 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ एक को पकड़ा है।पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम जिन्नत अली मंडल है।जानकारी के अनुसार, भारतीय नागरिक जिन्नत अली मंडल को उस समय पकड़ा गया जब वह हरिपोखर गांव से गुप्त रूप से सोने के बिस्कुट लेकर आ रहा था। तलाशी लेने पर बीएसएफ पार्टी ने उसके कब्जे से नौ पीस सोने के बिस्कुट बरामद किया जिसका वजन 1039.440 ग्राम है। पकड़े गए भारतीय नागरिक को बीएसएफ ने जब्त किए गए सोने के बिस्कुट के साथ हिली में सीमा शुल्क इकाई को सौंप दिया है। रिपोर्ट अशोक झा