सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे एक लापता दो को ग्रामीणों ने बचाया
सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे एक लापता दो को ग्रामीणों ने बचाया
उप्र बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के माझा किता अव्वल गांव के पास रविवार को सरयू नदी में स्नान करते समय तीन दोस्त डूबने लगे। दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लेकिन अयोध्या जिला निवासी एक युवक नदी में बह गया। युवक की तलाश में गोताखोर और ग्रामीण जुटे रहे।
अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज कस्बा निवासी शाहिद अली (22) अपने दोस्तों साहिल (21) एवं मानस गुप्ता (21) के साथ रविवार को दिन में 11 बजे दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित सरयू नदी को पार कर दूसरे किनारे पर जाकर माझाकिता अव्वल गांव के पास स्नान कर रहा था। स्नान करने के दौरान शाहिद अली नदी की तेज धारा के बीच चला गया और बहने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाना चाहा तो वे भी डूबने लगे।
आसपास स्नान कर रहे लोगों ने साहिल और मानसू को डूबने से बचा लिया लेकिन शाहिद नदी के पानी में समा गया। घटना की सूचना पाकर दुबौलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलवाकर शाहिद की तलाश शुरू करा दी। देर शाम तक गोताखोर और ग्रामीण नदी का पानी छानते रहे लेकिन शाहिद का पता नहीं चल सका।
आसपास स्नान कर रहे लोगों ने साहिल और मानसू को डूबने से बचा लिया लेकिन शाहिद नदी के पानी में समा गया। घटना की सूचना पाकर दुबौलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलवाकर शाहिद की तलाश शुरू करा दी। देर शाम तक गोताखोर और ग्रामीण नदी का पानी छानते रहे लेकिन शाहिद का पता नहीं चल सका।