फर्स्टक्राई इंटेल्लटोट्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोहा
फर्स्टक्राई इंटेल्लटोट्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोहा
उप्र बस्ती में फर्स्टक्राई इंटेल्लटोट्स स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने तरह-तरह के पशु पक्षी के भेष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। विद्यालय की प्रबंधक रश्मि अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन नाहिद खान ने किया। इस मौके पर आशा अग्रवाल, शशि प्रभा , सुनीता यादव , नीलम पाल, शीला यादव ,दीपाली ,निधि, सरिता,याना , नाइशा, आध्या ,हर्ष , दर्श, धृति, सभी शिक्षिकाएं मौजूद रही।