बस्ती जिले के कुर्दा गांव में मजदूरी मांगने को लेकर दो पक्षों में बवाल,एक पक्ष धर्म परिवर्तन का लगा रहा आरोप गांव में पुलिस फोर्स तैनात
बस्ती जिले के कुर्दा गांव में मजदूरी मांगने को लेकर दो पक्षों में बवाल,एक पक्ष धर्म परिवर्तन का लगा रहा आरोप गांव में पुलिस फोर्स तैनात
उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया क्षेत्र के कुर्दा गांव में मजदूरी मांगने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मजदूरी मांगने गए मजदूर को पीठ में चाकू मार दिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ हर्रैया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मामला केवल मजदूरी मांगने का है। मुस्लिम बिरादरी के बीच हुआ है। कुछ लोग इसे अलग रुप दे रहे हैं। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार वहां का राजू गुप्ता अजीजुल्लाह के यहां मजदूरी करता था। राजू गुप्ता ने तहरीर दिया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह मजदूरी मांगने गया तो अजीजुल्लाह ने कहा कि पहले मुस्लिम बनो तब पैसा देंगे। इसी बात का विरोध करने पर अब्दुल वहीद, नियाज़, मजीवुल्लाह, सलीम खान, सावान, अल्तमश और साहिल सहित पांच-छह अज्ञात लोग एक राय होकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारने लगे। इसी बीच अजीजुल्लाह ने ललकारते हुए धारदार हथियार से मार डालने की नियत से प्रहार किया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरे पक्ष के अजीजुल्लाह ने भी पुलिस को तहरीर दिया। जिसमें बताया कि रुपये को लेकर लहूरखान, रेहान, अयूब, हफीजुल्लाह, इश्तियाक अहमद, इरशाद अहमद एक राय होकर उसके घर में घुस गए। लाठी डंडे से उसकी पत्नी रेहाना खातून को मारने पीटने लगे। भतीजे सलीम को भी मारे पीटे और घर में तोड़फोड़ भी किया। थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने बताया है कि अजीजुल्लाह के तहरीर पर छह लोगों पर घर में घुसकर मारने,बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष के राज गुप्ता ने भी तहरीर दी है। दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है