चोपड़ा का जेसीबी : खुद ही पुलिस, वकील और जज

विरोध प्रदर्शन के बीच गुस्से में राज्यपाल आज पहुचेंगे पीड़ित के घर

सिलीगुड़ी: चोपड़ा की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस घटना का भाजपा के द्वारा जहां लगातार विरोध किया जा रहा है वही राज्यपाल गुस्से में आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे। हद तो इस बात की है की पुलिस ने दवाब में जेसीबी को गिरफ्तार तो किया लेकिन थाना में रखने के बदले उसे इस्लामपुर भेज दिया। माना जाता है की अगर ऐसा नहीं होता तो हो सकता है भीड़ और उसके समर्थक थाना पर धावा बोल देते। राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को चोपड़ा के लिए रवाना हो गये।राज्यपाल दिल्ली से बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरे। वहां से वह सड़क मार्ग से उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के लिए रवाना हुए। दुर्व्यवहार करने वाले जोड़े से बात करेंगे। फिर राज्यपाल बागडोगरा से विमान से दिल्ली लौट जायेंगे। संयोगवश, उन्होंने दिल्ली से चोपड़ा घटना और राज्य में लिंचिंग की घटना के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ”जंगल” इससे बेहतर है। इसके अलावा राज्यपाल ने कोलकाता के बउबाजार में सरेआम पिटाई, मेडिकल कॉलेज में पुलिस लाठीचार्ज पर भी बात की है। अब वह चोपड़ा के पास आये। मालूम हो कि चोपड़ा के तृणमूल नेता जेसीबी उर्फ ​​तजीमुल इस्लाम पर विवाहेतर संबंध में शामिल होने के आरोप में मध्यस्थता बैठक बुलाकर एक युवक और युवती को बीच सड़क पर पीटने का आरोप है। घटना में इस्लामपुर थाने की पुलिस ने आरोपी जेसीबी को कल गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, पिछले मंगलवार को माथाभांगा-2 ब्लॉक के रुईडांगा में एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट और छेड़छाड़ की गई।आरोप की सुई स्थानीय जमीनी कार्यकर्ताओं पर है. राज्य में दो घटनाओं को लेकर हलचल मची हुई है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई. दिल्ली से एक वीडियो संदेश में उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल की सड़कों पर खून खराबा हो रहा है। बंगाल के गांवों में मौत का नाच चल रहा है। क्या यहां कोई पुलिस है? क्या इस अशांति को रोकना उसका कर्तव्य नहीं है? राज्यपाल ने कहा कि नर्क खाली हो गया है, सारे शैतान यहीं आ गये हैं। इससे तो जंगल भी अच्छा है। जंगल में कोई भी जानवर सिर्फ रोमांच के लिए किसी को नहीं मारता। केवल यहीं लोग रोमांच के लिए मार रहे हैं।यह नहीं चल सकता। सरकार को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
इस गुंडे को स्थानीय लोग ‘जेसीबी’ के नाम से भी जानते हैं। रविवार को इस शख्स ने बीच सड़क एक महिला और पुरुष को कोड़े मारे हैं. इसकी हैवानियत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह शख्स ऐसे ही दरबार लगाकर लोगों पर जुल्म करता है. बंगाल में लोग इस सभा को ‘सलीशी सभा’ कहते हैं. यह तालिबानी अदालत है, जो फैसला मौके पर ही करता है। तजीमुल हसन को लोग जेसीबी बुलाते हैं. यह शख्स अपने विरोधियों पर जुल्म करता है और उनके घरों को तबाह कर देता है। स्थानीय लोगों में इस शख्स का खौफ है। लोग इस गुंडे से डरते हैं। 28 जून को इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद से ही यह शख्स चर्चा में आ गया है। उत्तर दिनाजपुर जिले दीघल गांव में रहने वाले इस शख्स ने हैवानियत की इंतेहा पार की हैं। स्थानीय विरोधी दलों का कहना है कि यह आरोपी टीएमसी नेता है और ऐसे ही तालिबानी अदालतें लगाकर खुद ही फैसले सुनाता है. यह प्रॉपर्टी से लेकर अवैध संबंध और तलाक तक के मुकदमों का खुद ही निपटारा करता है. यह लोगों को मारता है और उन पर जुर्माने भी लगाता है. यह शख्स, अदालतों के समानांतर एक एक अदालत चलाता है।
ऐसी है दशहत कि शिकायत नहीं देते लोग: बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा है, ‘वह टीएमसी कार्यकर्ता है और एक स्थानीय विधायक का करीबी है. उसे जेसीबी कहते हैं क्योंकि वह लोगों के घर गिराता है. आम लोगों में उसके आतंक की दहशत है. एक वीडियो वायरल हुआ है, तब जाकर हंगामा खड़ा हुआ. लोग उससे इतना डरते हैं कि कोई उसके खिलाफ नहीं जाता है. लोग उसी के पास न्याय मांगने जाते हैं. कुछ मामलों में वह खुद ही जज बन जाता है। पीड़ित शख्स और महिला उसके खिलाफ शिकायत देने से डरे हुए हैं। व्यापारियों से पैसे वसूलता है ये शख्स: माकपा के जिला अध्यक्ष अनुरुल हक ने बातचीत में दावा किया है कि जेसीबी टीएमसी के लिए वोट मैनेज करता है। वह न्याय देने के नाम पर लोगों का उत्पीड़न करता है।वह स्थानीय व्यापारियों से पैसे ऐंठता है। उसकी टीम के कंट्रोल में पूरा लक्खीपुर पंचायत इलाका है। उसे राजनीतिक संरक्षण मिला है. यह पूरे इलाके में राजा की तरह रहता है।
ममता सरकार की बढ़ी मुश्किलें: तृमणूल कांग्रेस के विधायक हमीदुल इस्लाम ने कहा, ‘पुलिस ने एक्शन लिया है। हम घटना की निंदा करते हैं. चोपरा में हर कोई टीएमसी का ही समर्थक है लेकिन इस आदमी के पास टीएमसी में कोई पद नहीं है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामपुर के एसपी जॉबी थॉमस के ने कहा है कि उसे कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेजा गया है। ममता बनर्जी सरकार, मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोपों पर पहले से घिरी हैं। उन पर अब तालिबानी कोर्ट चलाने के आरोप लग रहे हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button