निपुण भारत मिशन की मंडलीय गोष्ठी का आयोजन

निपुण भारत मिशन की मंडलीय गोष्ठी का आयोजन

उप्र बस्ती जिले में परिषदीय स्कूलों में निपुण भारत मिशन के लक्ष्य प्राप्त करने एवं संवेदीकरण हेतु एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को निजी होटल के सभागार में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गोष्ठी में बस्ती और आजमगढ़ मंडल के सभी जिलों के बीएसए,बीईओ,जिला समन्वयक और एसआरजी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि जेडी ओम प्रकाश मिश्र, एडी बेसिक आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र, डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल और राज्य परियोजना कार्यालय के अधिकारियों का स्वागत एडी बेसिक संजय कुमार शुक्ल ने बुके, स्मृति चिन्ह और पुस्तक भेट करके किया गया।
मुख्य अतिथि जेडी ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि हम सभी को मिलकर निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को तय समय में हासिल करना है। इसके लिए पढ़ाई को रुचिकर बनाना जरूरी है। लाइब्रेरी, शिक्षण सामग्री का शत प्रतिशत उपयोग करके बच्चों को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाने की कोशिश किया जाय।
एडी बेसिक संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि निपुण भारत मिशन का लक्ष्य सही दिशा में मेहनत करने से ही प्राप्त किया जा सकता है। बेहतर परिणाम के लिए संगठित होकर प्रयास करना होगा। कहा कि आप सभी से अपेक्षा है कि इस गोष्ठी से बेहतर जानकारी लेकर अपने कार्य को धार देंगे।
राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के सचिन, राघव कात्याल, राजीव कुमार और धवल कीर्ति ने सत्र 2024- 25 में विद्यालयों को पूर्ण रूप से निपुण बनाने के लिए बेहतर टिप्स दिए। कहा कि दिसम्बर 2023 तक पूरे प्रदेश में 68352 विद्यालयों का मूल्यांकन किया गया जिसमें 16169 निपुण पाए गए। प्रदेश में 113 एआरपी ने अपने आठ विद्यालयों को और 2321 एआरपी ने अपने दो विद्यालय निपुण किए। गोष्ठी में विद्यालयों की समय सारिणी, हमारे शिक्षक बोर्ड, निपुण से सम्बन्धित सूची और तालिका, संदर्शिका और संकुल बैठक आदि विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया।
जिला समन्वयक, बीईओ और एसआरजी के कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण राज्य परियोजना की टीम के अधिकारीयों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डॉ सर्वेष्ट कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर बीएसए बस्ती अनूप कुमार तिवारी, बीएसए संतकबीरनगर अमित कुमार सिंह, बीएसए मऊ सन्तोष उपाध्याय, बीएसए बलिया मनीष सिंह, बीएसए आजमगढ़ राजीव पाठक, बीईओ नीरज सिंह, विनोद उपाध्याय, बड़कऊ वर्मा, विजय आनंद, ममता सिंह, मंडल समन्वयक मिथिलेश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी, अमित मिश्र, अमित सोनी, अनिल कुमार पाण्डेय, रवीश कुमार मिश्र, नेहा पाण्डेय, दीपिका श्रीवास्तव, तोशी द्विवेदी, परणिता सिंह, मधुलिका सिंह, चित्रा शुक्ला, प्रतिभा द्विवेदी सहित सभी बीईओ और जिला समन्वयक मौजूद रहे।

Back to top button